MP Patwari Recruitment : MP पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए हुए इतने लाख आवेदन, 15 मार्च से एग्जाम स्टार्ट

ashish_ghamasan
Published on:

भोपाल। मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अभी कुछ दिनों पहले ही ख़त्म हुई है। कयास लगाए जा रहे है कि, इस साल मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती के लिए कंपटीशन बढ़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक, 15 जनवरी 2023 तक मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती के लिए 10 लाख से अधिक फॉर्म भरे जा चुके थे।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, पहले मध्य प्रदेश की पटवारी भर्ती परीक्षा की अंतिम तारीख 19 जनवरी घोषित की गई थी लेकिन फिर इसे आगे बढ़ा दिया गया था। अंतिम तारीख बढ़ाकर 23 जनवरी कर दी गई थी। तारीख आगे बढ़ने के बाद कई इच्छुक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। अनुमान है कि, मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती के लिए लगभग 12 लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। अभी विभाग की तरफ से इसके बारे में कोई सूचना नहीं मिली है।

बता दे कि, योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) के द्वारा पटवारी और अन्य विभिन्न पदों के 9073 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया था। ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक थे उन्होंने आवेदन किया था। पटवारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 जनवरी से शुरू हुए थे।

Also Read – बाबा महाकाल के दरबार में हुआ होलिका दहन, भक्तों ने जमकर उड़ाया गुलाल

MP पटवारी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, एमपी राजस्व विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश पटवारी के 6755 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसकी लिखित परीक्षा मध्य प्रदेश राज्य के विभिन्न शहरों में 15 मार्च 2023 को आयोजित होने वाली है।