MP: अब गर्मी बढ़ाएगी जनता की परेशानी? भोपाल में 41 डिग्री तक पहुंचा पारा!

Ayushi
Published on:
Indore Weather

अप्रैल माह आते ही गर्मी अपने तेवर दिखाना शुरू कर देती हैं। लेकिन इस साल अप्रैल खत्म होने के टाइम पर गर्मी अपना पार बढ़ाती नजर आ रही हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में इस बार प्रचंड गर्मी पड़ने का अनुमान है। बताया जा रहा है कि मई महीने की शुरुआत भी नहीं हुई है और पारा बढ़ते ही जा रहा है। बीते दिन ही पारा 41.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले साल की तुलना में अप्रैल महीना ज्यादा तप रहा है। भोपाल के अलावा खजुराहो और नौगांव में 44 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया। बता दे, पश्चिमी और पूर्वी मध्य प्रदेश में बना एक सिस्टम लगातार गर्मी के माहौल को बनाए हुए है। ये ही वजह है कि बादल छा नहीं पा रहे हैं। इसको लेकर मौसम विभाग का कहना है कि अगर मई में सिस्टम कमजोर पड़ा तो बारिश भी हो सकती है और तापमान में गिरावट आने की संभावना है।

हिमालयी क्षेत्रों का हाल –

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 30 अप्रैल और 1 मई को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उससे सटे उत्तरी मैदानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण 29 अप्रैल तक कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में अलग-अलग वर्षा/बर्फबारी होने की संभावना है। साथ ही 30 अप्रैल और 1 मई को पंजाब, उत्तर हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समीपवर्ती इलाकों में गरज के साथ तेज हवाएं और बौछारें पड़ने के आसार हैं।