MP News : “नो मास्क, नो मूवमेंट” कैंपेन के तहत लोगों से की जाएगी ये अपील

Ayushi
Updated on:

MP News : नो मास्क, नो मूवमेंट कैंपेन के चलते गृह मंत्री का हाल ही में एक बयान आया है। इसमें उन्होंने कहा है कि नो मास्क, नो मूवमेंट कैंपेन’ के तहत मध्य प्रदेश में हमारा पुलिस बल अगले तीन दिनों तक आमजन से मास्क लगाने की विनम्र अपील करेगा। उसके आगे उन्होंने कहा कि ‘नो मास्क, नो मूवमेंट कैंपेन’ के मध्यम से हमारा मकसद लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का है। अभी ढिलाई नहीं, कड़ाई जरूरी है।