भोपाल: भोपाल से दिल्ली की ओर चलने वानी शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) को रद्द करने की घोषणा रेलवे ने की है। इसके पीछे कारण उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में माल गाड़ी का एक्सीडेंट (Accident) होना बताया गया है और इसके चलते ही रेलवे ट्रैक बंद हो गया है। ऐसी स्थिति में शताब्दी सहित अन्य कुछ ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़े – Indore News : सावधान! इंदौर में 3000 पार कोरोना संक्रमित, 5 की मौत
इन ट्रेनों को किया रद्द
रेलवे अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन ट्रेनों के रद्द किया गया है उनमें नई दिल्ली-रानी कमलापति-नई दिल्ली एक्सप्रेस के साथ ही हजरत निजामुद्दीन-कन्या कुमारी हजरत निजामुद्दीन विशाखापत्तनम एक्सप्रेस,के साथ ही अमृतसर-छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस वाया गजियाबाद-अलीगढ़ जंक्शन-मितावली-एत्मादपुर-आगरा कैंट होकर चलाई जा रही है।
इन ट्रेनों का रूट परिवर्तित
रेलवे ने कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन ट्रेनों का रूट बदला गया है उनमें हैदराबाद-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, डॉ.अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस, स्कोडिगामा-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, वेंगलुरु-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, विशाखापत्तनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आगरा कैंट-एत्मादपुर-मितावली-गाजियाबाद, हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल-टुंडला-गाजियाबाद होकर चलाया जा रहा है।