MP News : कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए उत्कृष्ट विद्यालय में प्रक्रिया शुरू

Shivani Rathore
Published on:

Indore News : जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय शासकीय बाल विनय मंदिर पार्क रोड़ इंदौर में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इस स्कूल में प्रवेश राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से मिलेगा। प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 14 अप्रैल 2024 है। इस परीक्षा हेतु समस्त जिला एवं विकासखंड स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2024 है।

परीक्षा हेतु आवेदन एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से किया जा सकता है। परीक्षा हेतु आवेदन शुल्क 200 रूपये निर्धारित है। परीक्षा उपरांत विद्यालय में प्रवेश मेरिट सूची में चयनित होने पर ही दिया जायेगा। विद्यालय में हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम से अध्यापन की सुविधा, विभिन्न विषयों के लिए पृथक-पृथक प्रयोगशालाएं, ICT लैब एवं रोबोटिक्स लैब, व्यवसायिक शिक्षा, खेल, एनसीसी, स्काउट/गाइड एवं संगीत की पाठ्येत्तर सुविधा, निःशुल्क बालक एवं बालिका छात्रावास की सुविधा है।

जहां एक ओर विद्यालय के विद्यार्थियों का NEET एवं JEE जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में चयनित होकर भारत के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश प्राप्त किया है वहीं राष्ट्रीय स्तर पर खेल, साहित्यिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।