MP News: CM शिवराज के बयानों पर के.के. मिश्रा की तीखी प्रतिक्रिया! पार्टी फंड को लेकर कही ये बात

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 23, 2021

भोपाल: प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं प्रभारी मीडिया के.के. मिश्रा ने आज भोपाल के मिंटो हाल में संपन्न एक सरकारी समारोह में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा यह कहे जाने पर कि मंत्रालय में रंगीन पिक्चर ही दिखायी जाती है कि आनंद ही आनंद है, फील्ड में आनंद कहां तक पहुंचा है, आंख का इशारा देखकर अधिकारी काम करते हैं, विकास सब जगह और सही समय पर पहुंचना चाहिए, को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एक सुनियोजित नीति के तहत विगत कई दिनों से सत्तासीन भाजपा, उसके नेताओं और मंत्रियों द्वारा अफसरशाही को निशाना बनाया जा रहा है। जब प्रदेश में तबादला उद्योग चलेगा, अफसरों से पार्टी फंड इकट्ठा करवाया जायेगा तो मंत्रालय सिर्फ आनंद ही आनंद दिखायेगा। मुख्यमंत्री यह भी बता दें कि उनके 16 वर्षीय कार्यकाल में आईएएस दंपत्ति अरविंद-टीनू जोशी को भ्रष्टाचार से नवाजने वाले संरक्षक भी कौन थे?

मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्रित्वकाल के 16 साल बीत जाने के बाद मुख्यमंत्री को यह तत्वज्ञान प्राप्त होना जहां आश्चर्यजनक है, वहीं यह भी स्मरण करा रहा है कि उन्हीं की सरकार ने जहां आनंद मंत्रालय का गठन किया हो, आनंद जनता को नहीं, भाजपा नेताओं, मंत्रियों और अफसरशाही को मिल रहा हो, वहां अब ठगी जा चुकी जनता के विकास की सुध आना आश्चर्यजनक है?

उन्होंने कहा कि इन दिनों प्रदेश में हर मोर्चे पर असफल हो चुकी सरकार का एक मेगा फेशन-शो चल रहा है, जिसमें यदि कोई काम अच्छा हो जाये तो उसका श्रेय भाजपा को प्राप्त हो रहा है और असफलता के ठीकरे का नारियल अफसरों के सिर पर फोड़ा जा रहा है, यह कहां तक न्यायोचित है?