MP News: उर्दू फारसी की जगह हिन्दी का उपयोग करेगीअब मध्यप्रदेश की पुलिस

Mohit
Published on:

भोपाल: प्रदेश का पुलिस प्रशासन अब  हिन्दी भाषा का   ही उपयोग अपने कानूनी दस्तावेज में करेगा। अभी तक उर्दू के साथ ही फारसी भाषा का भी उपयोग किया जाता रहा है लेकिन इस मामले में सूबे के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आपत्ति लेते हुए पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा है। मुख्यालय अब सभी शाखाओं से सात दिनों में इस संबंध में सुझाव मांगेगा।

शिवराजसिंह ने  कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस के दौरान दस्तयाब जैसे शब्द को मुगलकालीन बताते हुए सरल शब्दों का उपयोग करने की बात कही थी।  अन्य राज्यों में ऐसे शब्दों को बदला जा चुका है लेकिन मध्य प्रदेश में इसकी पहल नहीं हुई थी। अनुसंधान एवं विकास शाखा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार गुप्ता ने सभी शाखाओं के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षकों से सुझाव मांगे हैं। अधिकारियों से पूछा गया है कि उनकी शाखा में गैर हिंदी कितने शब्दों का उपयोग होता है। इसके स्थान पर हिंदी के शब्दों का उपयोग किया जाना है। इसके लिए शब्दकोश तैयार किया जा रहा है, जिसे सभी इकाइयों को भेजा जाएगा ताकि हिंदी के शब्दों का उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।