मध्यप्रदेश के हरदा जिला में आज बड़ा हादसा देखने को मिला है। हरदा की एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 60 से अधिक लोगों की घायल की खबर सामने आयी है। जिसके चलते इंदौर-भोपाल में बर्न यूनिट बनाई गई है। इसके साथ 15 गंभीर घायलों को भोपाल लाया जा रहा है।सभी घायलों को पुलिस-प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन से अस्पताल पहुँचाया।
इसी बीच प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज ने एक्स हैंडल पर लिखा कि हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर से इस हृदयविदारक हादसे में फंसे सभी नागरिकों की कुशलता तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। जिलें के कलेक्टर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अभी मौत का आकड़ा साफ़ नहीं हुआ है। टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है।
आपको बता दें कि इस खबर के फैलते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना को लेकर आपात बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री ने तत्काल मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने भोपाल, इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को जरुरी तैयारी करने के लिए कहा गया है। घटना पर राहत कार्यों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।