उज्जैन जिले में जनरल प्रोविडेंट फंड (जीपीएफ) का बड़ा घोटाला सामने आया है। केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में 12 करोड़ रूपए के गबन के मामले ने जोर पकड़ लिया है। इस घोटाले को लेकर उज्जैन कलेक्टर ने ट्रेजरी अधिकारी के माध्यम से जेल बाबू के खिलाफ थाना भेरूगढ़ में धारा 420 का मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच के लिए भोपाल से सोमवार यानि आज पांच सदस्यीय दल रवाना हुआ।
सेंट्रल जेल भैरवगढ़ में वर्ष 18-19 से रिपुदमन रघुवंशी अकाउंटेंट के पद पर कार्य कर रहा है और उसने वर्ष 18-19 से ही डीपीएफ में घोटाले की शुरुआत कर दी थी। बताया जाता है कि उसने शुरुआत में 5-7 फर्जी फाइलें की और उसके बाद हर वर्ष वह फाइलों की संख्या बढ़ाता रहा। इतना ही नहीं उसने सिपाही के खाते में यदि 7 लाख जमा थे तो उसने जेल अधीक्षक की आईडी का उपयोग करके उसे 17 लाख रुपए कर दिया और 10 लाख रुपए निकाल लिए।
Also Read – कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब खाते में आएंगे 3 लाख 50 हजार रुपए, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
पुलिस ने बताया कि बाबू के खिलाफ एफआईआर हो गई है। फिलहाल वह फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। इस मामले में बैंक डिटेल खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वह जल्द इस पूरे मामले का खुलासा करेगी। एक जांच दल भी भोपाल से उज्जैन जाएगा। जैसे ही पता चला कि सेंट्रल जेल भैरवगढ़ व उप-जेलों के कई कर्मचारियों के साथ 12 करोड़ का जीपीएफ घोटाला हुआ है, वैसे ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।
कलेक्टर ने जो प्रतिवेदन जेल विभाग और राज्य शासन को दिया है उसने करोड़ों रुपया गबन होने के मामले में संबंधित जिम्मेदार जेल अधिकारियों और कोषालय के अधिकारियों तथा जेल से जुड़े लेखा विभाग के कर्मचारियों की भूमिका की जाँच करवाने की बात कही है। प्रथम दृष्टया जाँच के बाद जिला प्रशासन ने भैरवगढ़ थाने में अकाउंटेंट रिपुदमन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। गुरुवार की रात तक रिपुदमन सिंह जेल परिसर में ही था और बताया जा रहा है कि शराब के नशे में वह कह रहा था कि मैं फंस गया। उसके बावजूद अधिकारियों ने उसे नजरबंद नहीं किया और वह दूसरे दिन फरार हो गया।
जिला अतिरिक्त कोषालय अधिकारी सुरेंद्र पिता मुन्नालाल भामर की रिपोर्ट पर जेल में अनियमितता व फर्जी भुगतान के संदर्भ में केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में पदस्थ कर्मचारी रिपुदमन सिंह पिता दिनेश को धोखाधड़ी व अन्य धाराओं का आरोपी बनाया है। एडिशनल एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि फरार बाबू रिपुदमन के घर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। खाते सीज किए जाएंगे। कॉल डिटेल की जांच होगी। जांच में जो भी धोखाधड़ी मे लिप्त होंगे, उन पर कार्रवाई होगी।