MP News : मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हाल ही में एक बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कोरोना के प्रोटोकॉल को सख्ती से अपनाने की बात कही है। बताया जा रहा है कि गृहमंत्री ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कहा है कि पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
इसके साथ ही प्रदेशभर में सूचना करवाई जा रही है कि जो लोग मास्क का उपयोग नहीं करेंगे उन्हें पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा। साथ ही मास्क नहीं लगाने पर जुर्माने को लेकर भी सख्ती की बात उन्होंने कही है। इसके अलावा नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना का अपडेट दिया है।
उन्होंने बताया है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1320 नए कोरोना मरीज सामने आए है। जिसकी वजह से प्रदेश सरकार की चिंता और ज्यादा बढ़ गई है। जितने केस सामने आए है इनमे 13 पुलिस जवान भी शामिल हैं। सभी का इलाज चल रहा है।