भोपाल: विधानसभा के शीतकालीन सत्र की पहली रात को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर सभी विधायकों को पारिवारिक मिलन और रात्रि भोज के लिए बुलाया. इस कार्यक्रम में सभी विधायक अपने परिवार के साथ शामिल हुए. वहीं, इस कार्यक्रम में कई कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी. साथ में जनजाति लोक संगीत के कार्यक्रम भी हुए.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीएम शिवराज ने सभी विधायकों का भव्य स्वागत किया था. उनके साथ पत्नी साधना सिंह भी उपस्थित रही. मुख्यमंत्री ने संक्षिप्त स्वागत आपण भी दिया मुख्यमंत्री ने पधारे विधायक और उनके परिजनों से भी गीत सुनाने का आग्रह किया.
जानकी बैंड में शामिल बेटियों के बारे में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, “इन्हें प्रोत्साहित करें और इनके गायन का आनंद ले। उनकी हौसला अफजाई भी करें. ये एक पारिवारिक कार्यक्रम है. हम निरंतर जनता की सेवा में लगे रहते हैं. हमारा जीवन आसान नहीं है। हम देखरात ही सो पाते हैं। लोगों की समस्याएं सुलझाते रहते हैं.”