भोपाल:अपने स्टाइल को लेकर कई पुलिसकर्मी और अधिकारी चर्चा में रहते है. वहीं, मध्यप्रदेश पुलिस में ड्राइवर के पद पर तैनात एक कॉन्स्टेबल राकेश राणा को लंबी मूंछें रखना महंगा पड़ गया। कॉन्स्टेबल को अपना स्टाइल बदलने को लेकर चेतावनी भी दी गई थी। लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा। जिसके बाद कॉन्स्टेबल पर एक्शन लेते हुए उसके विभाग ने उसे निलंबित कर दिया गया था। वहीं, अब कॉन्स्टेबल राकेश राणा को DGP द्वारा बहाल कर दिया गया है।
दरअसल, कॉन्स्टेबल राकेश राणा को चेतावनी दी गई थी. जिसके बाद उन्हें अपने बाल और मुछ को ठीक से कटवाने के निर्देश दिए थे। लेकिन उन्होंने मूंछों और बालों को नहीं कटवाया। जिसके चलते उन्हें इसे यूनिफॉर्म सेवा में अनुशासनहीनता माना गया। इसके तहत सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक, अधिकार ने बताया कि इससे अन्य कर्मचारियों पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। इस वजह से उन्हें निलंबित कर दिया गया है था।