MP News: CM Shivraj के तीखे तेवर, पानी को लेकर किये वादे

Akanksha
Published on:

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने आज पैतृक गांव जेत में अपने तीखे तेवर दिखाए। इस दौरान सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि, ‘क्या अब मुख्यमंत्री हम्माली करेगा? नलों की एक-एक टोटी चेक करेगा? पानी आ रहा है कि नहीं? तुम करते क्या हो? 15 दिन का समय दे रहा हूं। पूरा चेक करो और ठीक करो। मुझे रिपोर्ट करो। इसके बाद कहीं से शिकायत आई तो फिर खैर नहीं। एक-एक को सही कर दूंगा।’ दरअसल आज सीएम अपने गृहग्राम जैत में थे, इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें पानी को लेकर शिकायत की। जिसके बाद सीएम पीएचई अधिकारियों पर बरस गए।

ALSO READ: लक्ष्य, श्रीकांत सुपर 500 हयलो खुली स्पर्धा के सेमीफाइनल में

आपको बता दें कि, आज यानि शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) को जैत दौरे के दौरान गांव और आस-पास के गांववालों ने पानी नहीं आने को लेकर ढेर सारे आवेदन थमा दिए। जिसे देखकर सीएम बहुत नाराज हो गए। उन्होंने 15 दिन का समय देकर सब कुछ सही करने की चेतावनी दी। शिवराज ने कहा कि, मेरे ही क्षेत्र में सब जगह पानी नहीं जा रहा है। एक-एक आवेदन मैं कहां तक देखूंगा? यह मेरा काम है क्या? एक साथ आवेदन दे रहा हूं और 15 दिन बाद मैं पूछूंगा। यदि एक जगह से भी शिकायत आ गई तो तुम नहीं रहोगे।

सीएम शिवराज ने कहा कि टंकी बनानी होगी तो टाइम लगेगा। नर्मदा का पानी लाने में इतना पैसा सरकार ने इन्वेस्ट किया है। आधे गांव में पानी, आधे में पानी नहीं। फिर इसका क्या मतलब है। 15 दिन बाद कमिश्नर और कलेक्टर खुद चेक करेंगे। जहां गड़बड़ मिली, वहां मैं एक तरफ से ठीक कर दूंगा। अब शिकायत आई तो फिर खैर नहीं।