भोपाल: आज यानी शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भोपाल में आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में आयोजित इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के 104वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन किया.इस ख़ास मौके पर योजना आयोग के उपाध्यक्ष सचिन चाद भी और अन्य भी अतिथि भी शामिल हुए.
इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि, “ताल तलैयों की नगरी भोपाल में आप सभी का मैं मध्यप्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता की ओर से स्वागत करता हूं. आज संयोग है कि अटल जी का जन्मदिन है. एक अद्भुत लीडर थे अटल जी. उनके चरणों में शत शत नमन करता हूं. आजादी के बाद देश ने विकास जो माडल अपनाया वह अपना नहीं था! मान लिया गया कि अपने यहां कुछ है ही नहीं. इसके लिए मुख्यमंत्री ने फ्रांस का उदाहरण दिया.”