MP News : प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 24 यात्री घायल

ashish_ghamasan
Published on:

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे यात्रियों की बस पलट गई। डिंडौरी से शहडोल जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 24 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। बस डिंडौरी जिले के धनुआ सागर से शहडोल जा रही थी।

स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, बस में लगभग 30 यात्री सवार थे। हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं। यह सभी लोग शहडोल में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद लोगों ने पुलिस-प्रशासन को सूचना दी और अपने स्तर पर रेस्क्यू शुरू कर दिया।

Also Read – PMO के हस्तक्षेप के बाद PM मोदी के शहडोल दौरे में हुआ ये बदलाव

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे है। वह शहडोल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। यह आयोजन 27 जून को ही आयोजित होने वाला था, लेकिन खराब मौसम की वजह से इस दौरे को स्थगित कर दिया गया थ। जिसके चलते आज पीएम मोदी शहडोल दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले जबलपुर पहुंचेंगे, इसके बाद शहडोल आएंगे। प्रधानमंत्री मोदी मप्र में लगभग 3.57 करोड़ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्डों के वितरण की भी शुरुआत करेंगे।