PMO के हस्तक्षेप के बाद PM मोदी के शहडोल दौरे में हुआ ये बदलाव

ashish_ghamasan
Published on:

शहडोल। मध्यप्रदेश में चुनावी हलचल तेज हो गई है। अभी कुछ दिनों पहले ही देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मध्य प्रदेश दौरे पर आए थे। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 27 जून को ही भोपाल आए थे। यहां से उन्होंने देश को एक साथ पांच बंदे भारत ट्रेन की सौगात दी थी। आज एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वह शहडोल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, यह आयोजन 27 जून को ही आयोजित होने वाला था, लेकिन खराब मौसम की वजह से इस दौरे को स्थगित कर दिया गया थ। जिसके चलते आज पीएम मोदी शहडोल दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले जबलपुर पहुंचेंगे, इसके बाद शहडोल आएंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कुछ बदलाव भी किया गया है। पहले प्रधानमंत्री तखत पर बैठकर ग्रामीणों से संवाद करने वाले थे, लेकिन अब पीएम मोदी खाट पर बैठकर ग्रामीणों से संवाद करेंगे। पीएमओ के हस्तक्षेप के बाद यह बदलाव किया गया है। कार्यक्रम के दौरान लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए रोड डायवर्ट किया गया है।

Also Read – मध्यप्रदेश में आएगी नई डिवाइस, न सिटी स्कैन न एक्स-रे, अब आंखों से चलेगा हर बीमारी का पता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल जिले में आयोजित 2 अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम मोदी दोपहर 2:15 बजे पर जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इस प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री जनजातीय समुदाय के साथ संवाद करेंगे और उन्हीं के अंदाज में मोटे अनाज से बने व्यंजनों का स्वाद चखेंगे। बता दें पकरिया में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संवाद कार्यक्रम की व्यवस्था बगीचे में की गई है। मौसम को देखते हुए बगीचे में ही डोम लगाया गया है। वे शहडोल जिले के लालपुर एवं पकरिया से राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ करेंगे। उद्देश्य विशेष रूप से आदिवासी आबादी के बीच सिकल सेल रोग से उत्पन्न गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करना है।