वन विहार बनेगा नो-व्हीकल जोन, सीएम मोहन यादव करेंगे राज्य स्तरीय वन्यजीव सप्ताह का उद्घाटन

Author Picture
By Raj RathorePublished On: October 1, 2025

मध्यप्रदेश में वन्यजीवों के संरक्षण और मानव–वन्यजीव सह-अस्तित्व के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 1 से 7 अक्टूबर 2025 तक भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में “राज्य स्तरीय वन्यजीव सप्ताह” का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इस वर्ष की थीम मानव और वन्यजीवों के सह-अस्तित्व पर केंद्रित है। वन्यजीव सप्ताह 2025 का उद्घाटन मुख्यमंत्री मोहन यादव और वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री करेंगे।


इस अवसर पर वन विहार में गोल्फ ई-कार्ट का फ्लैग ऑफ किया जाएगा और पार्क को नो-व्हीकल ज़ोन घोषित किया जाएगा, जिससे निजी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। पर्यटकों के लिए पार्क में घूमने-फिरने की सुविधा गोल्फ कार्ट और साइकिल के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।

रन फॉर वाइल्डलाइफ और प्रकृति प्रेमी गतिविधियां

रन फॉर वाइल्डलाइफ, बर्ड वॉचिंग, बटरफ्लाई वॉचिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता, युवा संसद, ट्रेजर हंट, फेस पेंटिंग, रंगोली और सृजनात्मक कार्यशालाओं सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य खासकर युवाओं को वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूक करना और उन्हें सक्रिय रूप से इस अभियान में शामिल करना है।

1 अक्टूबर से होगा आगाज

प्रथम दिवस 1 अक्टूबर को प्रातः 10:30 बजे से चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें स्कूल, कॉलेज और दिव्यांग विद्यार्थी भाग लेंगे। इसके बाद, प्रातः 10:50 बजे “भारत के वन्यजीव, उनका आवास और आपसी संवाद” विषय पर आधारित फोटो प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।