भोपाल। देशभर में क्रिसमस और नए साल का जश्न बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है। लेकिन अब इस जश्न में महामारी का ग्रहण लग गई है। आपको बता दें कि, मध्यप्रदेश (MP) में लोग नए साल का जश्न खुलकर नहीं मना सकेंगे। गौरतलब है कि आज शाम सरकार ने तत्काल प्रभाव से नाइट कर्फ्यू लगा दिया है और नई गाइडलाइन भी जारी कर दी है। नाईट कर्फ्यू के दौरान रात 11 से सुबह 5 बजे तक घर से नहीं निकल सकेंगे। यानी रात 12 बजे नए साल के जश्न की जो तैयारियां की जा रही हैं, उन्हें जोर का झटका लगा है।
ALSO READ: ट्रैफिक रूल्स को तोड़ने वालों की खैर नहीं, उल्लंघन करने पर होगी FIR
आपको बता दें कि, सरकार ने 17 नवंबर को नाइट कर्फ्यू सहित कोविड की सभी पाबंदियां हटा दी थीं। 37 दिन बाद अब फिर से केस बढ़ने के कारण नाइट कर्फ्यू लगाना पड़ा है। साथ ही सरकार ने कहा है कि जिम, कोचिंग, थिएटर, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल में 18 साल उम्र से ज्यादा के उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी, जिन्होंने दोनों डोज लगवा लिए हैं। बच्चों पर यह बंधन लागू नहीं होगा। सरकार ने बताया कि, लोग खरीदारी के लिए मार्केट और मॉल आ-जा सकेंगे। इसके लिए व्यापारी संगठन दुकानदारों-कर्मचारियों को दोनों डोज लगवाने के लिए कहना होगा।
बता दें कि, गाइडलाइन्स के अनुसार सरकारी कर्मचारियों को डोज लगवाना होगा। ड्यूटी पर भी आना होगा। साथ ही स्कूल, हॉस्टल, कॉलेज में शिक्षकों, कर्मचारियों और 18 साल से ज्यादा उम्र के छात्रों को वैक्सीन लगवाना होगा। अभी ये खुले रहेंगे। आज से ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने, मास्क पहनने और कोरोना से बचाव के सभी उपायों का पालन करने की अपील की है।