लोकसभा में सांसद लालवानी ने कहा, ‘सरकार प्रिवेन्टिव हेल्थ केयर के लिए नीति बनाए’

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर। सांसद शंकर लालवानी ने आज संसद में इंदौर के स्वास्थ्य को लेकर चिंता दर्शाते हुए मांग की कि इंदौर के सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में कैंसर जैसी बीमारी का इलाज शीघ्र शुरू किया जाना चाहिए। इसके लिए हॉस्पिटल को लीनियर मशीन प्राथमिकता पर उपलब्ध कराना चाहिए।

सांसद लालवानी ने लोकसभा में प्रश्नोत्तर काल में यह मांग उठाई। आपने इंदौर को सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया एवं बजट का समर्थन करते हुए कहा कि इंदौर मध्य प्रदेश का बड़ा व्यवसायिक क्षेत्र होने से यहां कैंसर के कई मरीज इलाज हेतु इंदौर आते हैं लेकिन सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में कैंसर के इलाज की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए शीघ्र ही इस अस्पताल में कैंसर के इलाज हेतु काम शुरू किया जाना चाहिए। साथ ही कैंसर इलाज हेतु जरूरी लीनियर मशीन अस्पताल को शीघ्र उपलब्ध कराया जाना चाहिए। आपने अस्पताल में ट्रामा सेंटर भी स्थापित करने की मांग भी उठाई। लालवानी ने सदन को जानकारी दी कि इंदौर में प्रिवेन्टिव हेल्थ केयर के लिए गत वर्ष 2.50 लाख लोगों की जांच की गई थी जो देश का अपनी तरह का पहला प्रयोग था. आपने बताया कि 48% लोगों को कुछ ना कुछ बीमारी पाई गई भविष्य में बड़ी बीमारी का रूप लेती है. आपने आग्रह किया कि सरकार को प्रिवेन्टिव हेल्थ केयर के लिए नई नीति बनाना चाहिए।