सांसद लालवानी ने CM शिवराज से की मुलाकात, इंदौर के विकास पर हुई बात

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: April 5, 2022

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में थे और सांसद शंकर लालवानी ने उनसे मुलाकात कर इंदौर की विकास योजनाओं पर विस्तृत बात की। सांसद लालवानी ने मुख्यमंत्री से इंदौर ज़िले में नल-जल योजना, आवश्यक पुल-पुलियाओं का निर्माण, सड़क और किसानों से जुड़े महत्वपूर्ण विषय सामने रखे।

Must Read- लाइव कैमरा के सामने टॉपलेस हुई पूनम पांडे, वीडियो हुआ वायरल

वहीं, इंदौर शहर के लिए रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण, पश्चिमी रिंग रोड और इंडस्ट्रियल क्लस्टर पर चर्चा की। साथ ही, इंदौर में मेट्रो के काम में तेज़ी लाने और 28 से 30 अप्रैल तक प्रस्तावित ऑटो एक्सपो के संदर्भ में भी बात हुई। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि मा.मुख्यमंत्री जी हमेशा इंदौर को अपने सपनों का शहर मानते हैं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि इंदौर के विकास में कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी।