सांसद लालवानी बनें शरणार्थियों के मसीहा, पाकिस्तान के मुल्तान से आये प्रताड़ित 22 हिन्दुओं के भारत में रहने की दिलवाई इजाज़त

mukti_gupta
Published on:

इंदौर के सांसद शंकर लालवानी पाकिस्तान से आए हुए हिंदू शरणार्थियों के लिए कई वर्षों से काम कर रहे हैं। हाल ही में केंद्र सरकार ने पुरखों की अस्थि विसर्जन के लिए पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं को इजाजत दी थी। हरिद्वार का वीजा लेकर आए इन 22 शरणार्थियों के दल ने हिंदुस्तान में ही रहने की इच्छा जताई थी और इसके लिए उन्होंने सांसद शंकर लालवानी से संपर्क किया था। जिसके बाद सांसद शंकर लालवानी ने गृह मंत्रालय चर्चा की और इन्हें कुछ और दिन भारत में ही रहने के लिए जरूरी व्यवस्थाएं करवाई।

पाकिस्तान से आए हुए लोगों को इंदौर-रतलाम रोड पर धार जिले में आने वाले मुल्तान में शरण मिली है यह सभी पाकिस्तान के थर नाम की जगह से ताल्लुक रखते हैं और मुल्तान में पहले से ही कई लोग यहां से आकर बसे हुए हैं। सांसद शंकर लालवानी ने इन लोगों से मुलाकात की और इन्हें भरोसा दिलाया की माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार में सीएए जैसा कानून पास हुआ है और भारत दुनिया भर में रहने वाले हिंदुओं का स्वाभाविक तौर पर घर है एवं उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि 22 लोगों का दल हरिद्वार के वीजा पर आया था और यह पाकिस्तान वापस नहीं लौटना चाहते थे क्योंकि वहां पर हिंदुओं के लिए हालात बेहद खराब है। इन लोगों ने मुझसे संपर्क किया और भारत में रहने की इच्छा जताई, जिसके बाद गृह मंत्रालय से संपर्क किया और इन्हें अस्थाई तौर पर फिलहाल भारत में रहने की इजाजत मिली है। अब ये लॉन्ग टर्म वीजा के लिए यह अप्लाई करेंगे जिसके बाद यह भारत ने रह सकेंगे।

Also Read : उद्धव ठाकरे को लग सकता बड़ा झटका, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री थाम सकते है एकनाथ सिंदे का दामन

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि पाकिस्तान में हिंदुओं के हालात में जब भी सुनता हूं द्रवित हो जाता हूं और इस दल की कहानी की वैसी ही है। वहां पर हिंदू असुरक्षित है, बहू बेटियां कभी भी उठा ली जाती है और हिंदुओं पर कई तरह के अत्याचार हो रहे हैं। वहीं पाकिस्तान से आए हुए दल ने भी सांसद शंकर लालवानी का साफा पहनाकर स्वागत किया और आभार जताया।