उद्धव ठाकरे को लग सकता बड़ा झटका, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री थाम सकते है एकनाथ सिंदे का दामन

mukti_gupta
Published on:

महाराष्ट्र में बीतें दिनों शिवसेना का नाम सिंबल चले चले जाने के बाद एक बार फिर झटका लगा है। ठाकरे सरकार के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दीपक सांवत अब शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं। बीतें कुछ दिनों से लगातार ठाकरे गुट को झटके मिल रहे है।

दरअसल, बीतें दिन यानि सोमवार को उद्धव के बेहद करीबी नेता सुभाष देसाई के बेटे भूषण ने एकनाथ शिंदे की शिवसेना का दामन थाम लिया। जिसके बाद मंगलवार को दिवंगत एनसीपी नेता वसंत पवार की बेटी अमृता पवार और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बबनराव घोलप की बेटी तंजुआ घोलप ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण की थी। जिसके बाद आज पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दीपक सांवत ने भी शिंदे का हाथ थाम लिया।

Also Read : पैर पसार रहा H3N2 वायरस! अब तक 9 लोगों की मौत, इस राज्य में सभी स्कूल हुए बंद, मध्यप्रदेश में भी जारी हुआ अलर्ट

दरअसल, महाराष्ट्र में पिछले साल जून में एकनाथ शिंदे गुट से अलग होकर अपनी पार्टी बना ली थी। जिसके बाद उन्होंने भाजपा के साथ महाराष्ट्र में सरकार बना ली और मुख्यमंत्री बन गए। बता दें, शिवसेना में शामिल होने के बाद भूषण देसाई ने कहा था, ‘बालासाहेब मेरे भगवान हैं, एकनाथ शिंदे हिंदुत्व के विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं।