पैर पसार रहा H3N2 वायरस! अब तक 9 लोगों की मौत, इस राज्य में सभी स्कूल हुए बंद, मध्यप्रदेश में भी जारी हुआ अलर्ट

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। देश में जैसे ही कोरोना के मामले कम होने लगे है, अब H3N2 वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इन्फ्लूएंजा के प्रकोप ने पूरे देश में चिंता बढ़ा दी है। इन्फ्लूएंजा के मामले ऐसे वक्त पर सामने आ रहे हैं, जब 3 साल बाद देश कोरोना महामारी से उबर रहा है। कोरोना महामारी के बाद अब H3N2 वायरस की दस्‍तक डराने वाली है।

देश भर में इस वायरस से अबतक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। राज्य सरकारों ने इससे बचने के लिए जरूरी कदम उठाना शुरू कर दिए हैं। इसी को देखते हुए पुडुचेरी में सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है। बता दें कि 16 से 26 मार्च तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री ए नमस्सिवम ने इसकी जानकारी दी है।

इन सबके बीच राज्य के शिक्षा मंत्री ए नमस्सिवयम ने जानकारी देते हुए बताया कि, केंद्र शासित प्रदेश के सभी स्कूल 16 मार्च से 26 मार्च तक बंद रहेंगे। दरअसल 11 मार्च तक पुडुचेरी में इन्फ्लूएंजा के 79 केस म‍िले थे। जो वायरल H3N2 सब वैर‍िएंट से संबंधित हैं। फिलहाल यह फैसला कक्षा 1 से 8वीं क्लास तक के छात्रों के लिए लिया गया है। बाकी क्लासेस अपने निर्धारित समय के अनुसार जारी रहेंगी। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया जा रहा है।

Also Read – Uttarakhand Budget : उत्तराखंड की धामी सरकार ने बजट में खोला खजाना, किए ये बड़े ऐलान

सीजनल इन्फ्लूएंजा की रोकथाम को लेकर मध्यप्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य आयुक्त डॉ सुदाम खाड़े ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सिविल सर्जन को निर्देश जारी किया हैं। बताया गया है कि, सभी फ्लू और सीजनल इन्फ्लूएंजा वेरिएंट की आशंका होने पर तत्काल जांच कराने के लिए जनता को प्रोत्साहित करें।

मध्य प्रदेश में भी सीजनल इन्फ्लूएंजा के मरीज सामने आ रहे हैं, इसे लेकर सरकार ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही शहरवासियों से सतर्कता बरतने की अपील की है। डॉक्टरों का कहना है कि अस्पतालों में इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण वाले मरीज भी आ रहे हैं। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, H3N2 वायरस जो सांस के नली में संक्रमण पैदा करता है। यह वायरस पक्षियों और जानवरों को भी संक्रमित कर सकता है।