मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल 22 एवं 23 अक्टूबर को इंदौर के प्रवास पर रहेंगे। वे 22 अक्टूबर को सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और और यहां से रेसीडेंसी कोठी के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्यपाल श्री पटेल 11 बजे रविंद्र नाट्य ग्रह में आयोजित किए जा रहे सेवा अलंकरण समारोह में शामिल होंगे। तत्पश्चात राज्यपाल श्री पटेल दोपहर 3 बजे सेज यूनिवर्सिटी के कल्पवृक्ष सभागार में विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वे शाम 5 बजे पूर्व लोकसभा स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन से भेंट करने उनके निवास पहुंचेंगे और शाम 5:40 बजे रात्रि विश्राम हेतु रेसीडेंसी कोठी पहुंचेंगे।
राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल 23 अक्टूबर को सुबह 9:40 बजे पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज का भ्रमण करेंगे। इसके बाद वे 11 बजे इंदौर की केंद्रीय जेल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। राज्यपाल श्री पटेल दोपहर 3 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।