भोपाल। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। वहीं अब क्रिसमस और नए साल का जश्न भी सर पर आ गया है ऐसे में सभी सरकारों को एक बार फिर संक्रमण बढ़ने का खतरा सामने दिख रहा है। इसी कड़ी में अब मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए और इसकी रोकथाम के लिए बीजेपी सरकार सख्त रुख अपना रही है। आपको बता दें कि, कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज लगाने वाले ही न्यू ईयर का सेलिब्रेशन कर पाएंगे।
ALSO READ: OMICRON का डर: प्रत्येक ऑक्सीजन प्लांट पर तकनीकी विशेषज्ञ नियुक्त करना जरूरी
बता दें कि, यह निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के हालात की समीक्षा बैठक के दौरान लिया है। बैठक खत्म होने के बाद यह जानकारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दी। मंत्री सारंग ने बताया कि, कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज लगाने वाले ही न्यू ईयर का सेलिब्रेशन कर पाएंगे। मंत्री सारंग ने बताया कि मध्यप्रदेश की सीमा से सटे राज्यों में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ओमिक्रोन के एक भी मरीज नहीं मिले हैं। अब फिर से मास्क को लेकर रोको-टोको अभियान चलाया जाएगा।
इसके आगे उन्होंने कहा कि भीड़ भरी जगहों/संस्थान में जाने वालों के लिए दोनों डोज लगवाना जरूरी है। इसी कड़ी में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में आने वाले सभी छात्रों को भी दोनों डोज लगवाना जरूरी है। जिम एवं भीड़ जमा होने वाले स्थानों पर भी सभी को दोनों डोज लगाने वालों की आने की अनुमति दी जाएगी। मंत्री सारंग ने बताया कि कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने पर होम आइसोलेशन जरूरी है। इसके साथ ही हर जिले में इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन की भी पूरी तैयारी है।