इंदौर (Indore News) : मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रही कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेश में लॉकडाउन और बाजार बंद करने का कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
लेकिन तीसरी लहर को रोकने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के लिए उल्लंघन करने वालों को खुली जेल और मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहाकि मुख्यमंत्री खुद इस मामले में समीक्षा बैठक ले कर स्थिति पर नजर रखे हुए है l