MP: त्योहारों के बाद उप-चुनाव होने पर कांग्रेस लीडर ने उठाए सवाल 

Share on:

भोपाल। मध्य प्रदेश की एक लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटों पर अब त्योहारों के बाद ही उप-चुनाव होंगे। बता दें कि, चुनाव आयोग ने राज्यों के मुख्य सचिव ने इसको लेकर इनपुट मांगा था। जिस पर मुख्य सचिव ने बाढ़, कोरोना और त्योहारों का हवाला देते हुए उप चुनाव को इसके बाद करना उचित बताया। मध्य प्रदेश की जोबट, रैगांव, पृथ्वीपुर विधानसभा सीट और खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है।

ALSO READ: Indore: कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को मिलेंगे 10 लाख

इसपर कांग्रेस लीडर केके मिश्रा ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि, “मप्र के मुख्यसचिव ने निर्वाचन आयोग के समक्ष कहा- बाढ़,पेंडामिक व त्योहारों के कारण 3 विधानसभा,1 लोकसभा उपचुनाव कराना संभव नहीं! जहां उपचुनाव हैं वे क्षेत्र तो अल्पवर्षा से प्रभावित हैं, सरकार का दावा कोरोना संक्रमण काबू, त्यौहार तो हमेशा आते हैं, फिर डर किसका?

https://twitter.com/KKMishraINC/status/1434089473143308289?s=20