MP: भ्रष्टाचार के मामले में CM का तत्काल एक्शन, CMO सस्पेंड

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 14, 2021

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जनदर्शन यात्रा के लिए टीकमगढ़ जिले का दौरा किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने कई बड़ी घोषणाएं की। बता दें कि, सीएम शिवराज ने टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन कर तीस बिस्तर वाले सीएचसी अस्पताल खोलने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कहा रैकवार समाज के लोगों के लिये निषाद भवन का कराया जायेगा निर्माण। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों को भी सीएम ने मंच से सस्पेंड कर दिया।

ALSO READ: पाकिस्तान की साजिश का हुआ खुलासा, 6 आतंकी समेत हथियार बरामद

साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जैरोन गांव भी पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, जैरोन में प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी भ्रष्टाचार की जानकारी मिली जिस पर उन्होंने तत्कालीन सीएमओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। जबकि मामले की जांच के निर्देश अन्वेषण ब्यूरो को दिए हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि, ”मैं प्रदेश की जनता की समस्याएं सुनने के लिए जनदर्शन करने निकला हूं। आज जेरोन ग्राम में पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार की जानकारी मिली, तो मैंने तत्कालीन सीएमओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया है और जांच के निर्देश अन्वेषण ब्यूरो को दिए हैं।”

साथ ही उन्होंने कहा कि तीन साल में कोई भी व्यक्ति आवास विहीन नहीं रहेगा। सबको तीन साल में आवास बनाकर दिया जाएगा। जनदर्शन यात्रा प्रारंभ करने से पहले मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, ”कोरोना के चलते इतने दिनों तक जनता से दूर रहना पड़ा है। लेकिन अब फिर से जनदर्शन का कार्यक्रम प्रारंभ कर रहे है। इसमें अलग-अलग जगह जाकर जनता से संवाद होगा, योजनाओं की जानकारी लेगे, समस्याएं देखेंगे और जरूरत पड़ी तो स्पाट पर ही फैसले करेंगे।”

सीएम शिवराज ने आगे कहा कि ”लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है जनता ही भगवान है, रामराजा के दर्शन करके अब अपनी जनता के दर्शन के लिये निकल रहे है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव की बात तो पार्टी करेंगी मैं तो जनता के विकास और जन कल्याण की बात करूंगा। वही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का काम तो आरोप लगाते रहते है, ट्वीट करते रहती है बाकी कोई धंधा तो बचा नहीं है।”