नई दिल्ली। बीते दिन ही जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की खबर सामने आई थी। जिसके बाद अब 6 आतंकियों को अलग-अलग जगहों से आतंकीयों की गिरफ्तारी हई है। जांच एजेंसियों ने पाकिस्तान द्वारा पोषित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में जांच एजेंसियों ने 6 लोगों को गिरफ़्तार किया है। पकड़े गए संदिग्ध भारत में इस आतंकी मॉड्यूल को ऑपरेट कर रहे थे। इन सभी से लगातार पूछताछ की जा रही है।
ALSO READ: बक्सवाहा के शैल चित्र बंदर हीरा परियोजना से काफी दूर, खनन का कोई प्रभाव नहीं होगा
वहीं दिल्ली में पाकिस्तान की बड़ी साजिश का खुलासा करते हुए एजेंसी ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक इस पाकिस्तानी आतंकी मॉड्यूल के लिए काम करने वाले 6 लोगों में से दो ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग हासिल की थी। इस आतंकी मॉड्यूल का खुलासा करने के लिए एजेंसी ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली में छापेमारी की और कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही एजेंसी ने दावा किया कि, पकड़े गए इन संदिग्ध आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं।
पाक आधारित आतंकी मॉड्यूल के सदस्य दो पाकिस्तानियों के इशारे पर काम कर रहे थे। उनका मकसद नवरात्र और अन्य त्यौहारों पर आतंकी वारदात करना था। इनके पास आईईडी भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए आतंकियों की उम्र 22 से 43 साल तक बताई जा रही है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी नीरज ठाकुर ने बताया कि इस आतंकी मॉड्यूल का कनेक्शन डी कंपनी से बताया जा रहा है। यह टेरर मॉड्यूल आईएसआई की सरपरस्ती में बड़ी साजिश रच रहा था। पकड़े गए 6 आतंकियों में से 2 पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर वापस आएं हैं।
दिल्ली पुलिस ने आज शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि, आतंकियों से आईईडी बरामद हुआ है। साथ ही बताया गया कि, अंडरवर्ल्ड से आतंकियों की फंडिंग हुई है। आतंकियों का मैन टारगेट नवरात्रि का रामलीला प्रोग्राम था। साथ ही त्योहारों के अवसर पर भी बड़ी सजिह की थी।