सांसद प्रत्याक्षी शंकर लालवानी विधानसभा पाँच के वार्ड सम्मेलन में पहुँचे, वार्ड 49 में 11000 मत से जिताने का संकल्प

Shivani Rathore
Published on:

श्रीराम का निमंत्रण ठुकराने वालो को जनता ठुकराएगी-सांसद

कॉग्रेसी हुए भाजपाईयो ने कॉग्रेस को हराने का संकल्प लिया

इन्दौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक पाँच के चार वार्डो में कल शाम को भाजपा प्रत्याक्षी सांसद शंकर लालवानी सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। पार्षद व एम.आई.सी.मेंबर राजेश उदावत,विधानसभा क्षेत्र क्रमांक पाँच के मीडिया प्रभारी शैलेंद्र महाजन ने बताया की सरदार वल्लभ भाई पटेल मण्डल के चार वार्ड 41,48,49 और 50 में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ।वार्ड क्रमांक 49 का सम्मेलन रात 9 बजे तिलक नगर एक्सटेंसन में इंडो किड्स स्कूल में हुआ।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा लोकसभा प्रत्याक्षी सांसद शंकर लालवानी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सौगंध राम की खाते है,मंदिर वहीं बनाएँगे…तो कांग्रेसी कहते थे,तारीख़ नहीं बताएँगे।आयोध्या में श्रीराम मंदिर आंदोलन का कारसेवक हूँ।रामजन्मभूमि के लिए बहुत संघर्ष हुआ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के प्रयासों से 500 वर्षों बाद आयोध्या में श्रीराम मंदिर बना है।जिसके निमंत्रण को कांग्रेसियों ने ठुकराया।उन कॉग्रेसीयो को जनता इस चुनाव में ठुकराएगी।

क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया ने कहा मोदी सरकार आने के बाद जो हथियार हम आयात किया करते थे,वो आज हम निर्यात कर रहे है।आतंकवाद के साथ नक्सलवाद को भी ख़त्म किया है।भारत व यहाँ के नागरिकों को विश्व में उचित सम्मान मिल रहा है। डॉ निशांत खरे ने प्रदेश में पहले चरण में कम मतदान पर चिंता व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक मतदान के लिए कार्यकर्ताओं को मेहनत करने की बात कही।

पार्षद व एम.आई.सी.मेंबर राजेश उदावत,विधानसभा क्षेत्र क्रमांक पाँच के मीडिया प्रभारी शैलेंद्र महाजन ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशहित कार्यों से प्रभावित होकर वार्ड क्रमांक 49 के 51 कॉग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर केसरिया दुपटा पहनकर कॉग्रेस को अधिक से अधिक वोट से हराने का संकल्प लिया।

वही विधायक महेंद्र हार्डिया ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को भाजपा प्रत्याक्षी सांसद शंकर लालवानी के सामने वार्ड 49 में सर्वाधिक वोट 11000 से जिताने का संकल्प लिया।

इस दौरान पूर्व पार्षद परसराम वर्मा,अनुराधा उदावत,अजय नरूक़ा,आशा होलासराय सोनी,रमेश भारद्वाज,दीपेश पालीविया,मधुसूधन शर्मा,दिलीप पाटनी,पप्पी शर्मा,अशोक डागी,तीरथपाल यादव,पवन भार्गव,राकेश जैन,कन्हिया जोशी,राजा ,राजेंद्र महाजन,रोमिल सोनी,अभिषेक सोनी,पंकज चौहान,चद्रशेखर वर्मा,जनार्दन शर्मा आदि मोजूद थे।