MP Board Result: पिछले वर्ष के मुकाबले रिजल्ट में हुआ सुधार, ये जिले रहे आगे, शासकीय स्कूलों ने मारी बाज़ी

srashti
Published on:

एमपी बोर्ड 5वीं एवं 8वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष रिजल्ट में सुधार देखने को मिला है। पिछले वर्ष 5वीं बोर्ड का रिजल्ट 82.87 फीसदी एवं कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा में 79 फीसदी दर्ज किया गया था वहीं इस वर्ष यह 90 फीसदी दर्ज किया गया है।

ये जिले रहे आगे

कक्षा पांचवी में आगर मालवा, अलिराजपुर, अनूपपुर अशोकनगर, बालाघाट का परिणाम अच्छा रहा। कक्षा आठवीं मे आगर मालवा अलीराजपुर अनूपपुर का रिजल्ट बेहतर रहा है।

निजी और शासकीय स्कूलों का रिजल्ट

कक्षा पांचवीं में सरकारी स्कूल आगे रहे वही कक्षा आठवीं में निजी स्कूल आगे रहे है। कक्षा पाँचवी में शासकीय स्कूलों का रिज़ल्ट 91.53% रहा। वही अशासकीय स्कूलों का रिज़ल्ट 90.18% रहा। वही कक्षा आठवीं में शासकीय स्कूलों का रिज़ल्ट 86.22% रहा। वही अशासकीय स्कूलों का रिज़ल्ट 90.60% रहा।

RSKMP द्वारा कक्षा 5 और कक्षा 8 में लड़किया आगे

RSKMP द्वारा कक्षा 5 और कक्षा 8 परीक्षाफल के लिए जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार पांचवी और आठवीं में बालिकाओं ने बाजी मारी है। पांचवी में 92.41 प्रतिशत बालिका और 89.62 प्रतिशत बालक पास हुआ हैं। वहीं, आठवीं में 89.56 प्रतिशत बालिका और 85.94 प्रतिशत बालक पास हुए हैं।

लड़कों का पास प्रतिशत

लड़कियों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत कम दर्ज किया गया है। 5वीं कक्षा में लड़कों का पास प्रतिशत 89.62 एवं 8वीं कक्षा में पास प्रतिशत 85.94
दर्ज किया गया है।

कक्षा 5 वी और 8 वी में कितने छात्र शामिल हुए?

कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 12 लाख छात्र शामिल हुए थे, वही MP BOARD कक्षा 8वीं की परीक्षा में करीब 8 लाख छात्र शामिल हुए।

पास होने के लिए कितने मार्क ज़रूरी होते है?

एमपी बोर्ड कक्षा 5 और क्लास 8 के बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए छात्रों को कुल अंको में से कम से कम 33% मार्क्स स्कोर करना जरूरी है। इसके अलावा, हर सब्जेक्ट में भी 33% स्कोर करना जरूरी है। हालांकि, RTE गाइडलाइन के मुताबिक किसी बच्चे को कक्षा 1 से 8 के बीच फेल नहीं किया जा सकता। वहीं, हर स्टूडेंट को अपने मार्क्स इम्प्रूव करने के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम में बैठने का मौका भी दिया जाता है।