खूबसूरती में बेटी Kiara से कम नहीं है मां Genevieve Advani, अनदेखी तस्वीरें हो रही वायरल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 15, 2023
kiara siddharth

Kiara Advani Mother: फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। लेकिन आज भी उनकी शादी से जुड़ी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार वायरल होती रहती है। हाल ही में दोनों कलाकारों ने अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी भी रखी थी। जिसमें बॉलीवुड तमाम बड़े कलाकर अपनी शिरकत करते हुए नजर आए थे।

कियारा के भाई मिशाल आडवानी ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक में वो अपनी मां Genevieve Advani के साथ नज़र आ रहे हैं. कियारा के शादी समारोह में उनकी मां किसी एक्ट्रेस से कम खूबसूरत नहीं लग रही थीं. (इंस्टाग्राम)

खूबसूरती में बेटी Kiara से कम नहीं है मां Genevieve Advani, अनदेखी तस्वीरें हो रही वायरल

बता दें कि शादी और पार्टी में दोनों कलाकार काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आए थे। इस दौरान की गई तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, लेकिन आज हम कियारा आडवाणी की मां Genevieve Advani की बात करने जा रहे हैं। जिनकी तस्वीर सामने आने के बाद से ही चर्चाओं में है। बता दें कि खूबसूरती के मामले में कियारा आडवाणी अपनी बेटी से कम नहीं है।

Also Read – Breaking News : न्यूजीलैंड में आया बड़ा भूकंप, रिक्टर स्केल पर 6.1 की तीव्रता

इससे पहले कियारा-सिद्धार्थ ने भी अपने सोशल मीडिया पर वेडिंग फंक्शन की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थीं. तस्वीरों में कियारा और सिड मस्ती करते भी दिखाई दिए थे. (इंस्टाग्राम)

कियारा और सिद्धार्थ की शादी से जुड़ी तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं। जिसमें बहुत सी तस्वीर ऐसी है जो कि लोगों के लिए अंधे की है इसमें ही कुछ तस्वीर क्यारा आडवाणी की मां की सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि वह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है। जिसने भी उनकी खूबसूरती को देखकर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Also Read: इस एक्टर की दुल्हन बनीं Mrunal Thakur, सामने आई अनसीन तस्वीरें

मिशाल ने दूसरी तस्वीर बहन कियारा के साथ की शेयर की है. इसमें कियारा अपने भाई के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं. सफेद और पीले रंग के लहंगे में कियारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. (इंस्टाग्राम)

गौरतलब है कि बेटी की तरह मां भी काफी स्मार्ट है और उनका ड्रेसिंग सेंस भी काफी पसंद किया जा रहा है। कियारा के भाई ने अब शादी की कुछ ऐसी तस्वीरों को साझा किया है जिसमें कियारा की मां दिखाई दे रही है। बता दें कि कियारा की मां का नाम जेनेविव है, दोनों मां बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में मिशाल कियारा के साथ नजर आ रहे हैं।

Related Post: रिसेप्शन पार्टी में जमकर नाचे Siddharth Malhotra, साले के साथ जमकर लगाए ठुमके, देखें Inside Video