एक तरफ जहाँ पहले ही लोग महंगाई की मार से परेशान है ऐसे में मदर डेयरी(Mother Dairy) ने एक और झटका दिया है। मदर डेयरी ने इस साल पांचवी बार दूध के दामों में बढ़ोतरी की है। मंगलवार 27 दिसंबर से दूध 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ मिलेगा। कंपनी ने इस साल पांचवीं बार दूध के दाम बढ़ाये हैं। ये दाम फुल क्रीम, टोंड और डबल टोंड दूध वेरिएंट पर लागू होंगे।
कंपनी ने बढ़ते दामों के लिए बताई ये वजह
खबरों के मुताबिक, कंपनी ने दूध के बढ़ते दामों के पीछे कारण बताया कि लागत बढ़ने के कारण दूध के दाम बढ़ाये गए हैं। दूध के दाम बढ़ने के बाद अब फुल क्रीम दूध 65 रुपये, टोंड दूध 53 रुपये और डबल टोंड 47 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा। कंपनी ने गाय के दूध और टोकन से मिलने वाले दूध के दाम नहीं बढ़ाये हैं।
Also Read : Android फोन में आने वाला जबरदस्त फीचर, Switch Off होने पर भी ढूंढ सकेंगे फ़ोन, जाने क्या है तरीका
बता दें कंपनी ने पिछले महीने नवंबर में ही फुल क्रीम दूध और टोकन दूध की कीमत बढ़ाई थी। ताजा बढ़ोतरी से पहले मार्च, अगस्त,अक्तूबर और नवंबर महीने में कीमतें बढ़ाईं गई थी। बार-बार बढ़ रही कीमतों पर आम लोगों का कहना है कि दूध जैसी जरूरी चीज अब गरीबों की पहुंच से बाहर होती जा रही है।