अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 4 जिलों में गरज चमक के साथ होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: October 8, 2024
MP Weather

मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई के बाद अब ठंड का अहसास होने लगा है। इन दिनों दिन में तेज धूप के कारण लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं, जबकि रात में हल्की ठंड महसूस होने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले हफ्ते तक सर्दी कई जिलों में अपने प्रभाव का एहसास कराने लगेगी।

प्रदेश में मौसम का मिजाज

अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 4 जिलों में गरज चमक के साथ होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग का कहना है कि 20 अक्टूबर से तापमान में गिरावट की संभावना है। इस दौरान दिन का तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। उदाहरण के लिए, सोमवार को राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विभाग ने मंगलवार को मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके तहत 9 जिलों—ग्वालियर, छिंदवाड़ा, खरगोन, बड़वानी, सीधी, सिंगरौली, सिवनी, अनूपपुर, और बालाघाट—में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

तापमान में गिरावट

अगले हफ्ते तक तापमान 20 डिग्री तक गिरने की संभावना है। सोमवार को प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश नहीं हुई, लेकिन अनुमान है कि अगले 2 दिनों में मध्यप्रदेश से मानसून पूरी तरह विदा हो जाएगा। बंगाल की खाड़ी से सक्रिय हुआ निम्न दाब क्षेत्र कमजोर हो गया है, जिससे जबलपुर, शहडोल, रीवा और सागर संभाग में हल्की बूंदाबांदी और बादल की स्थिति बन रही है।

गरज के साथ बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने मंगलवार को अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, और पांढुर्णा जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान लगाया है। साथ ही, डिंडोरी और छिंदवाड़ा में कहीं-कहीं वज्रपात और झंझावात की घटनाएं भी हो सकती हैं।