अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 5 जिलों में गरज-चमक के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मंगलवार को मध्य प्रदेश के सागर, रीवा और मऊगंज में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, दमोह, पन्ना, सतना, चित्रकूट, मैहर, सीधी, सिंगरौली, कटनी, शहडोल, बाणसागर बांध और श्योपुर-कलां में मध्यम बारिश की उम्मीद है।

मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश के अनुसार, एक ट्रफ ग्वालियर और सीधी से होकर गुजर रही है, जिसका असर सोमवार को प्रदेश के उत्तर और पूर्वी हिस्सों में देखा गया। मंगलवार को भी इस ट्रफ का प्रभाव कुछ अन्य संभागों में देखने को मिल सकता है।

‘मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज’

मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए एक व्यापक बारिश अलर्ट जारी किया है। सागर, रीवा और मऊगंज में बिजली के साथ भारी बारिश की संभावना है। इसके अतिरिक्त, दमोह, पन्ना, सतना, चित्रकूट, मैहर, सीधी, सिंगरौली, कटनी, शहडोल, बाणसागर बांध और श्योपुर-कलां में मध्यम बारिश जारी रह सकती है। इसके साथ ही, नीमच, धार, मांडू, उज्जैन (महाकालेश्वर), रायसेन, सांची, भीमबेटका, सीहोर, मंदसौर (गांधीसागर बांध), रतलाम (धोलावड़), इंदौर, देवास, आगर मालवा, राजगढ़, शाजापुर और भोपाल में हल्की बारिश होने की संभावना है।

‘इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट’

विदिशा, उदयगिरि, गुना, शिवपुरी, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, रतनगढ़, छतरपुर, खजुराहो, अनुपपुर, अमरकंटक, उमरिया (बांधवगढ़), डिंडोरी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम (पचमढ़ी), हरदा, खंडवा (सुबह-सुबह), ओंकारेश्वर, खरगोन (महेश्वर), और बुरहानपुर में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

‘गरज-चमक के साथ बारिश की आशंका’

मौसम विभाग ने आज भोपाल, ग्वालियर, चंबल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर संभागों के सभी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग द्वारा मध्य प्रदेश में भारी बारिश के संकेत मिलने के बाद किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। विशेष रूप से, श्योपुर में पहले से ही मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड है। वर्तमान में, प्रदेश में सामान्य से 19 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है।