IMD Alert : सर्दी का मौसम इस बार कुछ अजीब सा दिख रहा है। उत्तर भारत में जनवरी महीने में दिन में तेज धूप से गर्मी का अहसास होने लगा है, जो मौसम वैज्ञानिकों के लिए भी हैरान करने वाला है। हालांकि, 4 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं, लेकिन इस बार सर्दी के मौसम में बारिश का दौर कम रहा है। मौसम विभाग ने आगामी 5 फरवरी तक 4 पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में आने का अनुमान जताया है, जिससे कई राज्यों में भारी बारिश और कोहरे की संभावना है।
दिल्ली-NCR में बारिश और कोहरे की संभावना
दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्र में सर्दी के साथ-साथ गर्मी का भी अहसास होगा। सुबह-शाम ठंडक रहेगी, लेकिन दिन में तेज धूप से गर्मी महसूस हो सकती है। 3 और 4 फरवरी को हल्की बारिश के आसार हैं, जो तापमान को थोड़ा घटा सकती है।

कहा होगा भारी बारिश और बर्फबारी?
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में भारी बारिश और कोहरा कई राज्यों को प्रभावित कर सकते हैं। खासतौर पर उत्तर भारत के राज्यों में, जैसे उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, असम, मेघालय और हिमाचल प्रदेश में सर्दी के साथ बर्फबारी की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में हल्की बर्फबारी और बारिश हो सकती है, जबकि तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल में भी कुछ स्थानों पर बारिश का अनुमान है।
कहां होगी कोहरे की चादर?
कई राज्यों में घना कोहरा छाने का अनुमान है। दिल्ली, यूपी, बिहार, सिक्किम, असम और पश्चिम बंगाल में कोहरे का असर देखा जा सकता है। चंडीगढ़ में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।
क्या कह रहा है IMD का पूर्वानुमान?
IMD के अनुसार, 1 से 4 फरवरी के बीच, पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा, जिससे कई स्थानों पर हल्की बारिश, बर्फबारी और कोहरा देखने को मिल सकता है। वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 4 फरवरी तक कहीं बारिश और कहीं बर्फबारी हो सकती है।
Daily Weather Briefing English (29.01.2025)
YouTube : https://t.co/4Rw8jG6Zws
Facebook : https://t.co/RBDWETilPN#imd #weatherupdate #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #weathernews #coldwave #coldday #rainfallupdate #fog #mausam@moesgoi @ndmaindia… pic.twitter.com/6esOU9DQzK— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 29, 2025