मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए भोपाल समेत कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है. इसके अलावा महाराष्ट्र के भी कई जिले रेड अलर्ट पर है. गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से हाई अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिणी गुजरात के भारूच, नर्मदा, सूरत, छोटा उदयपुर, वलसाड, तापी, नवसारी में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. इसके अलावा, सौराष्ट्र के कच्छ, द्वारका, जामनगर, मोरबी और राजकोट हाई अलर्ट पर हैं. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज भी बारिश के आसार हैं. यहां का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
Also Read – मध्यप्रदेश में सरकारी नोकरी पाने का सुनहरा मौका, एमपीपीएससी के इन पदों पर निकली भर्ती, जानिए क्या है अपडेट
मुंबई में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है. लगातार हो रही बारिश के चलते अंधेरी सबवे जलमग्न हो गया है. महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश जारी है. पिछले 24 घंटों में बारिश से संबंधित घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और बाढ़ वाले स्थानों से 95 और लोगों को निकाला गया. आपदा प्रबंधन विभाग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 13 टीमों और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की तीन टीमों को राज्य के संवेदनशील जिलों में तैनात किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि मुंबई और उपनगरों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलीं और कुछ ही घंटों में शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया, जिससे कुछ स्थानों पर सड़क यातायात ठप हो गया. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए नासिक, पालघर और पुणे जिलों के अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.