इंदौर के खिलाडियों पर हई पैसों की बारिश, वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ और आवेश खान को 9.75 करोड़ में खरीदा

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: November 24, 2024

IPL 2025 Mega Auction: IPL मेगा ऑक्शन में वेकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपये की भारी कीमत देकर खरीद लिया है। वेंकटेश एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। उन्होंने पिछले सीजन में अपने प्रदर्शन से सबको काफ़ी प्रभावित किया था। उनकी इस कीमत से यह साफ़ हो गया है की कोलकाता इस बार उन्हें अपने मुख्य खिलाड़ी के तौर पर रखेगा।

आवेश खान पर भी हुई पैसों की बारिश 

अपनी तेज़ गेंबाज़ी के लिए जाने जानेवाले इंदौर के आवेश खान की भी किस्मत चमक उठी है। आवेश खान को राजस्थान रॉयल्स ने 9. 75 करोड़ रूपए में खरीदकर अपने साथ शामिल कर लिया है। बता दें की इससे पहले आवेश लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे। मगर इस बार उन्हें राजस्थान ने अपने साथ शामिल कर लिया है।