फेस्टिव सीजन में मोदी सरकार का तोहफा! कारोबारियों-उद्यमियों को दी बड़ी सौगात, अब होगा डबल फायदा

Meghraj
Published on:

PM Mudra Yojana: दिवाली से पहले, मोदी सरकार ने उद्यमियों को बड़ा तोहफा दिया है। अब उन्हें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत पहले से दोगुना लोन मिलने की सुविधा मिलेगी। इस योजना के तहत मुद्रा लोन की अधिकतम सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी गई है। इस फैसले की आधिकारिक घोषणा सरकार ने की है।

वित्त मंत्री की घोषणा

23 जुलाई, 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करते हुए यह घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा को दोगुना किया जाएगा। अब इस निर्णय को लागू कर दिया गया है, जिससे नए उद्यमियों को अपने कारोबार के विस्तार के लिए आवश्यक फंड मिल सकेगा।

मुद्रा योजना की नई कैटेगोरियाँ

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में वर्तमान में तीन कैटेगोरियाँ—शिशु, किशोर और तरुण—हैं। अब एक नई श्रेणी “तरुण प्लस” को भी जोड़ा गया है।

  • शिशु योजना: इस योजना के तहत 50,000 रुपये तक का लोन मिलता है।
  • किशोर योजना: इस श्रेणी में 50,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक का लोन प्रदान किया जाता है।
  • तरुण योजना: इसके अंतर्गत 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक का लोन मिलता है।

जो उद्यमी तरुण योजना के तहत लोन सफलतापूर्वक चुका चुके हैं, उन्हें अब “तरुण प्लस” श्रेणी के तहत 10 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक का लोन मिल सकेगा।

लोन पर गारंटी कवरेज

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 20 लाख रुपये तक के लोन पर गारंटी कवरेज “क्रेडिट गारंटी फंड फॉर माइक्रो यूनिट्स” के अंतर्गत उपलब्ध कराया जाएगा। इस नए कदम से छोटे व्यवसायों को विकास में मदद मिलेगी और उन्हें अपने उद्यम के विस्तार के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता मिलेगी।