Indore News: विधायक शुक्ला ने सफाई कर्मियों का उठाया मुद्दा, प्रोत्साहन राशि देने को लेकर की ये मांग

Mohit
Published on:

इंदौर । राज्य सरकार के द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा में यह जानकारी दी गई है कि इंदौर नगर निगम पर ठेकेदारों के 312 करोड रुपए बकाया है ।

विधायक संजय शुक्ला के द्वारा उठाए गए प्रश्न का जवाब देते हुए प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज सदन में बताया कि इंदौर नगर निगम के द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर कराए गए निर्माण और विकास के कार्य के पेटे ठेकेदारों के बिल भुगतान के लिए लंबित है । वर्तमान में 312 करोड रुपए की राशि ठेकेदारों की बकाया है । विधायक शुक्ला के द्वारा यह भी पूछा गया कि राज्य सरकार के द्वारा कब से इंदौर नगर निगम को चुंगी क्षतिपूर्ति, प्रवेश कर और स्टांप ड्यूटी की राशि का भुगतान नहीं किया गया है तथा सरकार पर बकाया राशि कितनी है। इस सवाल का कोई सीधा जवाब मंत्री के द्वारा सदन में नहीं दिया गया ।

विधायक संजय शुक्ला ने आज विधानसभा में इंदौर के सफाई कर्मियों के मामले को भी प्रमुखता के साथ उठाया । उन्होंने कहा कि इंदौर में जब देश में स्वच्छता में हैट्रिक लगाई थी, तब तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा इंदौर के हर सफाई कर्मचारी को ₹5000 के अतिरिक्त राशि स्वीकृत कर जारी की गई थी । जब इंदौर के द्वारा स्वच्छता में चौक का और फिर हाल ही में पंच लगाया गया तो उन्हें कोई प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। विधायक शुक्ला ने विधानसभा मैं सरकार से सभी सफाई कर्मियों को प्रोत्साहन राशि जारी करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इंदौर में सफाई कर्मी के रूप में काम कर रहे सभी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को स्थाई कर्मचारी बनाया जाए ।