बीजेपी में शामिल होंगे मिथुन चक्रवर्ती? कैलाश विजयवर्गीय ने दिया रिएक्शन

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ही सियासत गरमाई हुई है। दरअसल, जहां टीएमसी फिर से सत्ता में वापसी का दावा कर रही है वहीं बीजेपी भी टीएमसी को सत्ता से बाहर करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। ऐसे में टीएमसी से नाराज नेता पहले ही बीजेपी का हाथ थाम चुके हैं। वहीं अब पार्टी राज्य के कई मशहूर और बड़े चेहरों को भी बीजेपी भी शामिल करने में लगे हुए है।
बताया जा रहा है कि बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते है। अब इनके बीजेपी में शामिल होने पर बीजेपी बंगाल प्रभारी और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का रिएक्शन आया है। जी हां, कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मैंने मिथुन चक्रवर्ती से टेलीफोन पर बात की है, वह आज आने वाले हैं। मैं उनके साथ एक विस्तृत चर्चा के बाद ही किसी तरह की कोई टिप्पणी कर पाऊंगा।
जानकारी के मुताबिक, बंगाली एक्टर यश दासगुप्ता और वेटरन एक्टर पापिया अधिकारी बीजेपी में शामिल हुए हैं। दासगुप्ता के बीजेपी में शामिल होने के ठीक एक दिन पहले मिथुन चक्रवर्ती संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिले थे। उसके बाद से ही बाद से ही मिथुन के बीजेपी जॉइन करने कीं अटकलें लगाई जा रही हैं।
संबंधित खबरें -
ऐसा है मिथुन चक्रवर्ती का राजनीतिक सफर – एक्टर का राजनीति से पुराना रिश्ता रहा है। जी हां वह अप्रैल 2014 में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से वो राज्यसभा में सांसद थे। हालांकि दिसंबर 2016 में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।