Oscars की दौड़ में ‘लापता लेडीज’, रेस से बाहर हुईं ये बॉलीवुड फिल्में

srashti
Published on:

फिल्म निर्देशक किरण राव की चर्चित फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने बड़े पर्दे पर काफी सराहना हासिल की है। यह फिल्म न केवल आलोचकों द्वारा, बल्कि दर्शकों द्वारा भी बहुत पसंद की गई। अब इस फिल्म की टीम के लिए एक और खुशखबरी आई है—भारत ने ‘लापता लेडीज’ को 2025 ऑस्कर के लिए चुना है।

97वें अकादमी पुरस्कारों के लिए फिल्म को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी में नामांकित किया गया है। इस संबंध में द फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आधिकारिक घोषणा की है। आमिर खान प्रोडक्शन के तहत बनी इस फिल्म में प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और नितांशी गोयल ने मुख्य भूमिका निभाई है, जबकि रवि किशन और छाया कदम भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

29 फिल्मों को पीछे छोड़कर बनी चयनित

फिल्म ‘मिसिंग लेडीज़’ ने पितृसत्ता पर एक हल्की-फुल्की टिप्पणी करते हुए 29 अन्य फिल्मों को पीछे छोड़कर ऑस्कर के लिए चुना गया। इस शॉर्टलिस्ट में बॉलीवुड की ‘एनिमल’, मलयालम फिल्म ‘अट्टम’ और कान्स फिल्म फेस्टिवल में चर्चा में रही ‘ऑल वी इमेजिन इज लाइट’ जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। असमिया निर्देशक जाह्नु बरुआ की अध्यक्षता वाली 13 सदस्यीय चयन समिति ने सर्वसम्मति से इस फिल्म को अकादमी पुरस्कारों में शामिल करने का निर्णय लिया।

पिछले साल की विफलता से प्रेरणा

पिछले साल मलयालम सुपरहिट फिल्म ‘2018: एवरीवन इज ए हीरो’ भारत की आधिकारिक ऑस्कर प्रविष्टि थी, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल पाई थी। ‘लापता लेडीज’ की इस उपलब्धि ने फिल्म के निर्देशक, अभिनेताओं और क्रू के लिए गर्व का एक नया क्षण प्रदान किया है।