रेड कार्पेट पर छाई मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, ट्रांसपेरेंट ड्रेस में लगाया बोल्डनेस का तड़का

Share on:

खूबसूरती में सबको मात देने वाली मिस वर्ल्ड रह चुकीं मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) ने कांस (Cannes 2023) में पहले दिन ही ट्रांसपेरेंट व्हाइट कलर की गाउन पहनकर लोगो के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी थी। और अब मानुषी का ‘कांस फिल्स फेस्टिवल’ से दूसरा लुक सामने आया है। देखा जाए तो लेटेस्ट लुक में मानुषी छिल्लर ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर गाउन पहने नजर आई। एक्ट्रेस इस गाउन में इतनी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं कि उनके लुक के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं।

 

manushi chillar, cannes 2023, cannes film festival, manushi chhillar

दूसरे दिन का नया लुक
मानुषी छिल्लर का ‘कांस फिल्म फेस्टिवल’ (Cannes Film Festival) का ये नया लुक भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फोटोज में एक्ट्रेस ऑफ शोल्डर गाउन पहनी हुई हैं. एक्ट्रेस की ऑफ शोल्डर ड्रेस व्हाइट कलर से थोड़ा प्रिंटेड भी है। जिसे पहनकर मानुषी छिल्लर कैमरे के सामने किलर पोज देती नजर आईं।

इस तरह किया लुक को कंप्लीट
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मानुषी छिल्लर ने सिल्वर शूज पहने हैं बात करें मेकअप की तो उन्होंने सटल मेकअप और बालों को ओपन किया हुआ है। जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा हैं। ये लुक फैंस उनके फैंस के दिलो की धड़कन बड़ा रहा हैं। इस ड्रेस को पहनकर मानुषी रेलिंग के पास खड़ी हुई हैं और कहीं और देखते हुए किलर पोज देती नजर आ रही हैं।

अगर बात करें उनके पहले लुक की तो ‘कांस फिल्म फेस्टिवल’ के पहले दिन मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) का व्हाइट गाउन लुक काफी चर्चा में रहा था। एक्ट्रेस की ये गाउन की खास बात ये थी कि यह ऑफ शोल्डर और कमर तक ट्रांसपेरेंट थी। जैसा की फोटो में देखा जा सकता हैं इसके बाद नीचे का हिस्सा फ्रिल वाला था। अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने गले में ग्रीन कलर के टच वाला नेकलेस और बालों को ओपन रखा था । अगर बात करें उनके के वर्कफ्रंट की तो साल 2022 में मानुषी छिल्लर ने बॉलीवुड में अक्षय कुमार की फिल्म से डेब्यू किया है।इस फिल्म का नाम ‘सम्राट पृथ्वीराज’ है जिसमें उनके अपोजिट अक्षय कुमार थे। हालाकि ये फिल्म कुछ खास नाम नहीं कमा पाई। लेकिन मानुशी की एक्टिंग ने फैंस का दिल जीत लिया ।आपको बता दें, फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया था।