MP

2020 तू जा

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 26, 2020
dheryashil

धैर्यशील येवले 

पाखंडी ,निष्ठुर ,निर्दयी
जारे बीस बीस अब तू जा
कर अपना मुंह श्याम
कारागार में चक्की पीस तू जा
जारे बीस बीस अब तू जा ।

2020 तू जा

तूने अपनो से किया अलग
आज भी ह्रदय रहे सुलग
जीवन से तूने नाता तोडा
किया सभी को अलग थलग
गांव क्या स्मृति से भी तू जा
जारे बीस बीस अब तू जा ।

आंखों से आँसू
पाव से रक्त बहाया तूने
रोजी रोटी को तरसाया
भूखा प्यासा सुलाया तूने
सुनी मांग व गोद कह रही तू जा
जारे बीस बीस अब तू जा ।

मिलना था जो दंड मिल गया
मेरी करनी का फल मिल गया
अब रखूंगा तालमेल सृष्टि से
अब चौकड़ी भरना भूल गया
मैं हूँ अब प्रभु शरण मे तू जा
जारे बीस बीस अब तू जा
जारे बीस बीस अब तू जा ।