बदनावर में बना की जगह पटेल उम्मीदवार, बड़े बदलाव की उम्मीद

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 4, 2020

इंदौर : राजेश राठौर। बदनावर विधानसभा के उपचुनाव के लिए घोषित कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक राठौर बना का टिकट बदल सकता है। कमल पटेल उम्मीदवार हो सकते हैं। बदनावर से भाजपा उम्मीदवार राजवर्धनसिंह दत्तीगांव के सामने कांग्रेस मजबूत उम्मीदवार नहीं उतार पा रही है। गौतम परिवार ने खूब कोशिश की, लेकिन राजपूत इलाका होने के कारण अभिषेक राठौर को टिकट मिला। कम उम्र के राठौर को कांग्रेसी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।

बदनावर में बना की जगह पटेल उम्मीदवार, बड़े बदलाव की उम्मीद

कमलनाथ ने पूर्व मंत्री बाला बच्चन को जिम्मा दिया, तो पता चला कि अभिषेक राठौर की जगह कमल पटेल को टिकट देना फायदेमंद रहेगा। कल शाम से शुरू उठा-पटक तक जारी है। कमल गुजराती पटेल हैं। इस समाज के बदनावर विधानसभा में पच्चीस हजार से ज्यादा वोटर हैं। कांग्रेस बदनावर में राजेश अग्रवाल और भंवरसिंह शेखावत के भरोसे थी, लेकिन दोनों कांग्रेस के पाले में नहीं आए। इसी कारण कांग्रेस रणनीति को अंजाम नहीं दे पाई। कल रात बाला बच्चन की कमलनाथ से बात के बाद आज शाम तक राठौर की जगह कमल पटेल को टिकट मिल सकता है। शाम तक इसकी घोषणा हो सकती है। हालांकि कांग्रेस के नेता अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।