इंदौर: डेली कॉलेज में गवर्मेंट नॉमिनी बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की घोषणा

Shivani Rathore
Published:

डेली कॉलेज इन्दौर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में राज्य शासन के प्रतिनिधि के रूप में नरसिंहगढ के विधायक राजवर्धन सिंह और विक्रम सिंह पंवार-देवास को नामांकित किया गया था। उक्त बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की समयावधि दिनांक 13.12.2020 को समाप्त हो रही है।

फिर से गठित होने वाले बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के लिए राज्य शासन द्वारा एक बार पुनः नरसिंहगढ के विधायक राजवर्धन सिंह एवं विक्म सिंह पंवार को डेली कॉलेज इन्दौर को विहित नियम एवं निर्देशों के अध्यधीन राज्य शासन के प्रतिनिधि के रूप में नामांकित हुए हैं। विक्रम सिंह जी की माताजी और पिताजी दोनों ही बोर्ड का हिस्सा रह चुके हैं।