नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी का तीन दिवसीय प्रादेशिक दौरा, शनिवार को पहुचेंगे इंदौर

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: May 27, 2022

मध्यप्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी मुकेश गोयल तीन दिवसीय प्रदेश प्रवास पर शनिवार को इंदौर पहुँच रहे है. प्रदेश संगठन मंत्री डॉ मुकेश जायसवाल ने बताया कि प्रदेश प्रभारी सर्वप्रथम उज्जैन पहुँच कर भगवान महाँकाल का दर्शन लाभ लेकर प्रदेश की सुख शांति की प्रार्थना करेंगे. पश्चात उज्जैन ओर इंदौर के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.

Must Read- प्रधान जिला न्यायाधीश ने किया केन्द्रीय जेल का निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं
रविवार को गांधी भवन भोपाल पर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे तथा प्रेस वार्ता में पार्टी की योजनाओं और चुनावी तैयारियों की जानकारी देंगे पश्चात भोपाल के पदाधिकारियों से व्यक्तिगत मुलाकात कर आगामी कार्ययोजनाओं पर विस्तृत चर्चा करेंगे. सोमवार को जिलाध्यक्षों ओर जिला पदाधिकारियों की बैठक में होने वाले चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.