कारम डैम के आपदा प्रबंधन में लगी टीम को मुख्यमंत्री ने दी बधाई, कर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नक़द राशि से किया सम्मानित

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: August 17, 2022

इंदौर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कारम डैम के आपदा प्रबंधन में संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा की अगुवाई में खरगोन और धार जिला प्रशासन, पुलिस सहित पूरी टीम को उम्दा कार्य के लिए बधाई दी है। मुख्यमंत्री चौहान ने आज भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन में लगे अशासकीय कर्मियों को प्रशस्ति पत्र नक़द राशि और शाल श्रीफल से सम्मानित किया।

इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा इंदौर से संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए। धार एवं खरगोन के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी उनके ज़िलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बेहतर समन्वय और टीम वर्क से यह कार्य संभव हुआ है। स्थानीय सामाजिक संगठनों की भी इसमें प्रशंसनीय भूमिका रही।

Must Read- महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया निगम परिषद भवन का निरीक्षण, निर्माणधीन कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री से सही समय पर सतत मार्गदर्शन मिलता रहा जिससे आपदा में सफलतापूर्वक कार्य किया जा सका। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से यह स्पष्ट निर्देश मिले कि बांध को किस तरह से ख़ाली कराना है। स्पष्ट निर्देश मिलने से कार्य करने में आसानी हुई। राज्य शासन द्वारा समन्वय करते हुए तत्परता पूर्वक सभी आवश्यक सुविधाएँ भी मुहैया कराई गई NDRF और हेलीकाप्टर इत्यादि भी समय पर मिले। इससे आपदा प्रबंधन में बहुमूल्य मदद मिली। तीनों मंत्रीगण भी मौक़े पर पूरे समय उपस्थित रहे इससे समन्वय में आसानी हुई।

संभागायुक्त ने बताया कि इस दौरान 11, हज़ार से अधिक ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया उनके आवास और भोजन की समुचित व्यवस्था की गई। गांवों से मवेशियों को भी पूरी संवेदनशीलता के साथ अन्यत्र ले जाया गया। साथ ही उनके चारे इत्यादि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई। संभागायुक्त शर्मा ने कहा कि यद्यपि अज्ञात परिस्थितियों का भय भी था पर चूंकि हौसले बुलंद थे इसलिए यह कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया जा सका।