Indore: इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज में आयोजित हुआ शपथ ग्रहण समारोह, विद्यार्थियों ने ली शपथ

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: March 26, 2022

इंदौर :-  डॉ. सुबानी बारा, प्राचार्या महादेवी बिरला नर्सिंग कॉलेज रांची, विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों एवं चेयरमैन, प्राचार्या नर्सिंग कॉलेज द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया।

Indore: इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज में आयोजित हुआ शपथ ग्रहण समारोह, विद्यार्थियों ने ली शपथ

कार्यक्रम श्री सुरेश सिंह भदौरिया, चेयरमैन, इंडेक्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के मार्गदर्शन में किया गया। एवं डॉ. स्मृति जी सोलोमन, प्राचार्या इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज के नेतृत्व में किया गया । कार्यक्रम में बी.एस.सी. नर्सिंग और जी. एन. एम. नर्सिंग प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने सेवा एवं कर्तव्य निष्ठा से निभाने की शपथ ली । सभी अतिथियों को स्वागत कर स्मृति चिन्ह प्रदान किए गये ।

ALSO READ: Indore Bio CNG Plant : राज्यपाल ने की तारीफ, बोले- वेस्ट टू वेल्थ को मिलेगी मजबूती

Indore: इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज में आयोजित हुआ शपथ ग्रहण समारोह, विद्यार्थियों ने ली शपथ

ALSO READ: Indore: अनाज मशीनरी एग्जीबिशन के तीसरे दिन आए फग्गन सिंह कुलस्ते

इसके पश्चात डॉ. स्मृति जी सोलोमन प्राचार्या द्वारा विद्यार्थियों को आशीष के साथ संपूर्ण रूप से कार्य करने के लिए प्रेरित किया । इसके बाद डॉ. सुबानी बारा, प्राचार्या, महादेवी बिरला नर्सिंग कॉलेज रांची द्वारा छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुये कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनु वि कुमार विभागाध्यक्ष द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर अंकुश पैट्रिक द्वारा आभार व्यक्त किया गया।