संस्था सार्थक ने सफाई मित्रों के साथ मनाया रक्षाबंधन का पर्व, लिया श्रेष्ठ भारत का संकल्प

इंदौर। शहर  की 35 लाख जनसंख्या ने इस शहर को स्वच्छ बनाया है। “सहना भवतु सहनौ भुनक्तु” के भाव को लेकर सभी आगे बढ़ रहे है। कोई काम छोटा या बड़ा नही हो सकता, कर्म और धर्म के आधार पर किसी को छोटा बड़ा नहीं कहा जा सकता है। यह विचार हैं आरएसएस के प्रांत सह कार्यवाह विनीत नावथे के। नरसिंह वाटिका (एअरपोर्ट रोड) में संस्था सार्थक द्वारा आयोजित सफाई मित्र भाई-बहनों के साथ सामाजिक समरसता रक्षाबंधन पर्व का आयोजन समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमने साथ मिलकर हमेशा संकटों और चुनौतियों का सामना किया है।आज आवश्यकता है हम एक दूसरे की रक्षा का संकल्प लें, तभी साझा प्रयास और सहभागिता से स्वर्णिम भारत को गढ़ सकेंगे।

संस्था सार्थक ने सफाई मित्रों के साथ मनाया रक्षाबंधन का पर्व, लिया श्रेष्ठ भारत का संकल्प
महामंडलेश्वर डॉ चेतनस्वरूपजी महाराज  के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक और भाजपा प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन (टीनू) ने बताया की सफाई मित्र भाई बहनों को अलग-अलग समाज प्रमुखों ने  मिठाई और नए वस्त्र देकर सम्मानित किया। बड़ी संख्या में उपस्थित रहवासीयो और अतिथियों को सफाई कर्मचारी बहनो ने राखी बांधी, और कहा की आप कर्मचारी नहीं कर्मयोगी हो।

Must Read- भारतीय डाक विभाग कर रहा है ढाई आखर लेखन अभियान का आयोजन, 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

संस्था सार्थक ने सफाई मित्रों के साथ मनाया रक्षाबंधन का पर्व, लिया श्रेष्ठ भारत का संकल्प
इस अवसर पर आरएसएस के विभाग संघचालक शैलेन्द्र महाजन जी ने कहा कि हम सबके बीच समभाव बने, समरसता बने, कोई भी व्यक्ति अलग नही है हम सब एक ही प्रभु की संतान है। हम सब मन से उनके प्रति कृतज्ञ है जिन्होंने इस शहर को नम्बर 1 बनाया है। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के आयोजन कि जानकारी देते हुए कहा कि, स्व का जागरण बहुत आवश्यक है। हम सब स्वावलंबी बने, हम स्वभाषा व स्वदेशी का उपयोग करे और यही भावना सम्पूर्ण समाज मे जाए। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को शाम 7:30 बजे हर घर पर दीपोत्सव व रात 8 बजे सामुहिक रूप से राष्ट्रगान का आयोजन पूरे इंदौर में होगा। पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने कहा कि हम सभी को बिना भेदभाव के हर जाति के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए।

संस्था सार्थक ने सफाई मित्रों के साथ मनाया रक्षाबंधन का पर्व, लिया श्रेष्ठ भारत का संकल्प

इस अवसर पर आरएसएस के विभाग प्रचारक आशीष जाधम, आरएसएस के प्रान्त के सह संपर्क प्रमुख श्रीनाथ गुप्ता, गिरधर नागर, पार्षद संध्या यादव, कपिल शर्मा, निर्मल जैन (अग्रवाल), वीरेंद्र बोड़ाना, महेश दम्मानी, प्रमोद पहाड़िया, दिलीप छाबड़ा, शशि मलोदिया, हंसा पाटोदिया, मंजू ठाकुर, सुनीता जयपाल, व् अन्य अतिथियों के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। उपस्थित सभी सफाई मित्रों को रहवासियो के सहयोग से एकत्रित मिठाई और नए वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित रहवासीयो को सफाई कर्मचारी बहनो ने राखी बांधी, सभी अतिथियों ने सामाजिक समरसता के इस आयोजन को सराहा और अंत में सभी अतिथियों ने उपस्थित सभी कर्मचारियों के साथ अल्पाहार किया। इस अवसर पर आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी को तिरंगे झंडे का वितरण किया गया। संचालन अंकित रावल ने किया और आभार मुकेश खाटवा ने माना।